The first match of the two-match Test series is being played between New Zealand and England at Lord's New Zealand scored 378 runs in their first innings, in which debutant opener Devon Conway scored a brilliant double century, Debutant opener Devon Conway for New Zealand has created history in his very first match. You will be surprised to know that this opener who has become a superstar overnight, is basically a South African citizen, in this video we will know some special things about his life.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसमें डेब्यू करने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कीवी टीम के लिये खेलने वाला यह सलामी बल्लेबाज जो रातों रात सुपरस्टार बन गया है मुलरुप से साउथ अफ्रीकी नागरिक है, इस वीडियो में हम उनके जीवन के बारें में कुछ खास बांतें जानेंगे।
#EngvsNZ #1stTest #DevonConway